नर्सिंग दुनिया का बेस्ट प्रोफेशन
ख़ास बातें
नर्सिंग डे पर द लेडी विद द लैंप- फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भावपूर्ण स्मरण
नर्सिंग करियर में टीएनएआई की उल्लेखनीय भूमिका: अजिनास ए.एम.
टीएमसीओएन और टीपीसीओएन के छात्र करियर काउंसलिंग में शामिल
2022-2023 के अकादमिक उत्कृष्टता विजेताओं को दिए गए पुरस्कार
दा ट्रेंड नर्सेज़ एसोसिएशन ऑफ इंडिया- टीएनएआई के सहायक महासचिव श्री अजिनास ए.एम. ने कहा, टीएनएआई नर्सिंग पेशे की गरिमा, नर्सों के बीच सहयोग की भावना के बढ़ावे, नर्सों के पेशेवर, शैक्षिक और आर्थिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, सिविल सेवा की तैयारी करने वाली नर्सेंज़ के लिए टीएनएआई नर्सिंग सेवा में होने वाले इन्नोवेटिव शोध और पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान करता है।
श्री अजिनास तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिर्टी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टुडेंट्स नर्स एसोसिएशन- एसएनए की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले टीएनएआई के सहायक महासचिव श्री अजिनास ए.एम. ने बतौर मुख्य अतिथि, टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम. आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके रिद्धि-सिद्धि भवन में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर दया और सेवा की प्रतिमूर्ति द लेडी विद द लैंप- फ्लोरेंस नाइटिंगेल का भी भावपूर्ण स्मरण किया। बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं सिमरा और पल्लवी नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पौधे देकर स्वागत किया गया और अंत में स्मृति चिन्ह भी दिए गए। कार्यक्रम में एमएससी नर्सिंग, पीबीबीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम के 2022-2023 बैच के लिए अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार विजेताओं को नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही फैकल्टीज़ में एमएसएन विभाग के एचओडी प्रो. जितेंद्र सिंह को शिक्षाविद पुरस्कार, सीएचएन विभाग के एचओडी डॉ. रामकुमार गर्ग को नेतृत्व पुरस्कार, ओबीजी विभाग की एचओडी प्रो. विजिमोल को शोधकर्ता पुरस्कार, पीजी ट्यूटर श्रीमती पूजा राणा क्लिनिशियन पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर नर्सिंग स्टुडेंट्स ने टीएमयू कैंपस में रैली भी निकाली, रैली नर्सिंग कॉलेज से पवेलियन, एडमिन ब्लॉक, हॉस्पिटल होते हुए रिद्धि-सिद्ध भवन पहुंची।
कुलपति प्रो. वीके जैन बोले, नर्सिंग प्रोफेशन दुनिया का बेस्ट प्रोफेशन है। नर्सेंज को सिस्टर कहा जाता है, क्योंकि नर्सेंज पेशेंट को सिस्टर के जैसे ही ट्रीट करती हैं। नर्स जो कहती हैं पेशेंट भी उस पर शत प्रतिशत विश्वास करता है। नर्सेज पेशेंट की काउंसलिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बताया कि कैसे नर्सें सहजता से काम करते हुए रोगी के उपचार में अपना योगदान दे सकती हैं। नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. सुभाषिनी ने कहा नर्सिंग डे का उद्देश्य दुनिया भर में नर्सों के अमूल्य योगदान का सम्मान करना है।
यह उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त करने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का दिन है। टीपीसीओएन की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन ने नर्सों के योगदान के बारे में भी अपने विचार साझा किए। दूसरी ओर आईटी बिल्डिंग के एलटी में करियर काउंसलिंग सत्र हुआ, जिसमें टीएमसीओएन और टीपीसीओएन दोनों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। नर्सिंग डे कार्यक्रम में निदेशक अस्पताल प्रशासन श्री अजय गर्ग कार्यक्रम समन्वयक श्री सिद्धेश्वर अंगड़ी, सुश्री शिवांगी गुप्ता, नर्सिंग कॉलेज के ओएसडी, श्री रामनिवास, डॉ. रामकुमार गर्ग, डॉ. योगेश कुमार, श्रीमती दिव्या प्रिया के संग-संग नर्सिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।