स्वस्थ जीवन जीने लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण : डा. रमेश पोखरियाल निशंक
डोईवाला(देहरादून) 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक साथ 500 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया, जिसमें शिक्षक , छात्रों , स्टाफ एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि सभी को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. निशांत राय जैन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय में एवं उसके आयोजन में संस्था द्वारा इस वर्ष की गई गतिविधियों के विषय में विस्तार से बताया।इस अवसर पर मात्र शक्ति को समर्पित योग दिवस पर संस्था की उपाध्यक्ष एडवोकेट विदुषी निशंक को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में एडवोकेट आर्यन देव उनियाल उपस्थित रहे।योगाभ्यास का संचालन डा. आशीष डोभाल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना, सचिव बाल कृष्ण चमोली, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा, डा.विपिन, डा. ममता, डा. अंजना, डा. शिव चरण, डा. गजानंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकाश , जितेंद्र, नवीन, अनुज , प्रताप सिंह, करनेल सिंह, राकेश, रानी, सुमन लता अमरजीत का विशेष सहयोग रहा।