अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ नागरिकों की ओर से राम विहार में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर योग प्रशिक्षक कृष्ण अवतार योगाचार्य जी एवं डॉ जौहर द्वारा योग करवाया गया उन्होंने कहा कि योग से शरीर निरोग रहता है अगर आप नित्य योग क्रिया करते हैं तो आपको कई ब्यादियां नहीं घेर पाएंगे
इससे शरीर निरोग रहेगा और वृद्धा अवस्था में होने वाले रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है
योग आचार्य कृष्ण अवतार एवं डॉक्टर हरीश जौहर ने विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने के बाबत योग क्रियाएं बतलाई
इस अवसर पर डॉक्टर खेमचंद कौशल एवं चंदन सिंह नेगी भी उपस्थित रहे
योग शिविर का आयोजन डॉक्टर खेमचंद कौशल जी एवं सरिता कुड़ियल की देखरेख में किया जा रहा है