उत्तराखंड

विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल उत्तरकाशी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल उत्तर काशी नगर क्षेत्र में खाली जगह पर लगे पेड़ो के संरक्षण के लिए सुबह की सैर के बाद सफाई अभियान कर रहा है नगर क्षेत्र में विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के 60 साल जन्म अष्टमी को पूरे हो रहे हैं इस से पहले नगर में पर्यावरण संरक्षण के लिए खाली जगह पर पेड़ों का संरक्षण व श्री राम पुष्प वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है

इस जगह में तीन दिनो तक सफाई अभियान चला व शराब की नशे को खाली बोतल मिली नगर पालिका ने लगभग दो टेम्पू कबाड़ यहां से ले गये आज इसकी शुरुआत केदारनाथ झूला पुल के पास गायत्री मंत्र व हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गयी विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारीयों को भी सम्मान दिया जो नगर में सफाई व्यवस्था में अपना अमूल्य योगदान देते हैं ।

नगर पालिका के एस आई प्रदीप सहदेव एवं नगर सुपरवाइजर अमित सहदेव के अच्छे कार्य पर उन्हें विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने सम्मानित किया साथी उनके पूरी टीम राजेश जयप्रकाश राजू रोहित अंकित रामप्रकाश महिपाल रमेश अनु लाल को भी सम्मानित किया

नगर क्षेत्र मेंयह सफाई व्यवस्था में अपना विशेष योगदान देते हैं बजरंग दल के जिला संयोजक प्रदीप पवार ने बताया कि बजरंग दल के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है युवा पीढ़ी को जोड़कर नशा मुक्ति समाज बनाने के लिए बजरंग दल कार्य कर रहा है सुबह की सैर के साथ छ घंटे का समाधान के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वाटिका निर्माण किया जाएगा ।

नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए इस प्रकार के अभियान आवश्यक इस के बाद जडभरत मार्ग के आस बने पार्क मै फुल पेड़ लगाने काम कार्य है इस अवसर पर विभाग संयोजक मनोज जी कभी मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ उन्होने हर तहसील स्तर पर संगठन को बनाने को कहा इस अवसर पर अभिषेक पवन रावत विक्रम नाथ दीपक नौटियाल 53 सिंह पवार तैरपन सईह पवार प्रदीप पवार जयवीर सिंह चौहान सुशील शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम के समापन पर हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया। नगर पालिका सफाई कर्म चारी प्रदीप व अमित को सम्मानित किया गया विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल ने तीन दिन तक सफाई अभियान आगे भी अभियान जारी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button