उत्तराखंडराजनीति

विजय गुनसोला के नेतृत्व मे कांग्रेसदल ने किया आपदा प्रभावित ग्रामों का दौरा

रात्रि मे तहसील/ ब्लॉक घनसाली टिहरी गढ़वाल मे बादल फटने से ग्राम *मेंडू* , *सिंदवाल गांव* , *कंडार* *गांव* , *गंवाणा* , *जोगियाड़ा* , *घुत्तू रैडाग भाटगाव,* *कैलबागी* मे जगह जगह भारी भू स्खलन से ग्रामीणों के मकानों, आम रास्तों, खेती बाड़ी को भारी नुकसान हुआ है कई पशुओं के दबने की भी जानकारी ग्रामीणों ने दी है।
उक्त आपदा प्रभावित ग्रामों प्रातः दिनाक 21:08: 2024 को कांग्रेस के एक दल ने, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला के नेतृत्व मे सघन दौरा किया और राहत बचाओ कार्यों मे अपने साथियों साथ मदद की, उक्त दल ने लौटकर बताया कि “उक्त ग्रामों में भारी क्षति हुई है, जिस तरह से तोली, तिनगढ़ मे क्षति हुई थी यहां उससे अधिक क्षति हुई है, ईश्वर का शुक्र है कि यहां कोई जनहानि नही हुई है, किंतु ग्रामीणों की खेती और मकानों आम रास्तों, सड़कों और घर के रोजमर्रा के सामान का बडा नुक़सान हुआ है। हमारी राज्य एवम केन्द्रीय सरकार से मांग है कि यथा शीघ्र क्षति का जायजा लेकर प्रभावित परिवारों को मानकों से अधिक संशोधित क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाय, साथ ही कृषि भूमि कटाव, और खेती(फसल) के नुकसान की भी क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाय, जिनके पशुओ की दबे होने की सुचना है उसकी भी भरपाई की जाय, आम रास्तों, सड़को को खुलवाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य हो, जो मकान क्षतिग्रस्त हुए है, उनको पूर्ण क्षति राशि और पुनर्निर्माण हेतु राशि दी जाय, जिन घरों को खतरा बना हुआ है, उनकी सुरक्षा के उपाय किए जाएं, जो घर रहने लायक नही है, उनका अन्यत्र विस्थापन किया जाय।
विजय गुनसोला ने बताया कि “ग्राम जोगियाडा और गवाणा मे लगभग 16 मकान क्षतिग्रस्त है, और लगभग 15 पशुओं की दबने से मौत हुई है”, ग्राम गवाणा पूरा खाली हो गया है, ग्रामीण ऊपर अपनी छानियो मे जा चुके है।
कांग्रेसदल ने सरकार की उदासीनता पर रोष व्यक्त किया है, चुकीं राज्य सरकार का कोई भी जिमेदार मंत्री या उच्च अधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सुध लेने नही आया, केवल स्थानीय प्रशासन के भरोसे पर ही लोगों को रोते बिलखते छोड़ा गया है, मात्र कुछ राशन किट देकर इतिश्री कर दी है,अभी तक आपदा प्रभावितो को समुचित सहायता भी नही दी गई”
भिलंगना के पूर्व प्रमुख और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला के नेतृत्व मे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले श्री बद्री रोथान, भरत सिंह गुसाईं, चंद्र कंडारी, भरत सिंह, अमर देव तिवारी, गब्बर सिंह रावत,बलबीर राणापूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, मानवेंद्र रावत, पुर्व प्रधान गवाणा, जगदीश पैनूली, भरत सिंह आदि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button