उत्तराखंड

एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आज भारतीय जागरूकता समिति द्वारा जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार एम् हरिद्वार पुलिस ने जाग्रति आल इन्डिया वेमेस कांफ्रेस के साथ एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव/ जज सिमरन जीत कौर, हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, एस एस आई लक्सर मनोज गैलोरा एम् सीपीयु इंस्पेक्टर बिशम्बर दत्त रहे कार्यकम का संचालन स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया जिसमे सेकड़ो बच्चो में प्रतिभाग किया
कार्यक्रम में समीति के अध्यक्ष एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को एफ आई आर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी ओर उन्होंने बच्चो को बताया की अन नये कानून में जीरो एफ आई आर का प्रावधान है जिसमे घटना कही भी हो आप एफ आई आर किसी भी थाने में करा सकते है अब ऑनलाइन एफ आई आर का प्रावधान भी नये कानून में अ गया है जिसमे आप ऑनलाइन एफ आई आर कर सकते हो लेकिन एफ आई आर ऑनलाइन करने के बाद 3 दिनों के भीतर थाने जा कर अपनी एफ आई आर पर हस्ताक्षर करने होंगे
मिगलानी ने बच्चो को बताया कि आज का समाज में साइबर क्राइम दिन प्रति दिन बड़ते जा रहे है ये क्राइम एक्सपर्ट क्राइम कि श्रेणी में आता है जो समाज कि अर्थव्यवस्था को सीधे तोर पर प्रभावित हो रहा है किसी भी सोशल एप्लीकेशन, साईट के लिंक को बिना जांचे उपयोग नहीं करना चाहिये और अनचाही कॉल्स को बिना वेरीफाई किये उनपर विश्वास नहीं करना चाहिये, किसी भी प्रकार के लुभाने वाली बातो में नहीं आना चाहिये और अपनी पर्सनल डिटेल्स को किसी अनजाने व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिये साइबर क्राइम के दोसियो को कानून में कठोर सजा का प्रावधान हैI साइबर क्राइम द्वारा किसी भी अपराध कि जानकारी होने पर पुलिस को तुरन्त संपर्क करे इस अपराध से बचने के लिये जागरूकता जरुर्री है I
मुख्य अथिति जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव/ जज सिमरन जीत कौर ने बच्चो को जिला विधिक प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी की ओर ये बताया की कोन कोन लोग इसका फ़ायदा ले सकते है समाज में ये देखने में अ रहा है कि युवा वर्ग नशे कि तरफ जादा जा रहे है जो समाज के लिये काफी घातक है समाज के बुद्धिजीवियों को इस और देखना चाहिये और युवाओ को इसकी गिरफ्त से बच्चाने के लिये मजबूत कदम उठाने होंगे युवाओ को भी अपने परिवार एक अपने भविष्य को देखते हुए इससे दुरे रहना चाहिये महिला सुरक्षा के संबंध में जारी हेल्पलाइन 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई l
साइबर क्राइम के विषय में उन्होंने बताया कि बिना किसी कारण जाने किसी अनजाने व्यक्ति को फोन पर या किसी और मधयम से अपनी एम् अपने परिवार कि व्यक्तिगत जानकारी एम् फोटो शेय्र्र न करे किसी को अपने बैंक डिटेल्स शेयर न करे ऑनलाइन पेमेंट सोच समझ कर ही करे और किसी अनचाहे लालच में न आये पुलिस को तुरन्त सुचना दे और दोषियों को पकडवाने में अपना सहयोग देI
एस एस आई लक्सर मनोज गैलोरा एम् सीपीयु इंस्पेक्टर बिशम्बर दत्त ने यातायात नियमो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ओर ये भी बताया की अब शहर में ऑनलाइन चालान भी काटने शुरू हो गये है जिसके तहत शहर के मुख्य स्थानो पर कैमरे लगाये गये है डिजिटल एप में रखे गाड़ी के कागजात मान्ये होंते है इस लिये एक ऐम को डाउनलोड कर अपने वाहन सम्बंधित कागजो को उसमे डाउनलोड कर लेI
स्कूल के चेयरमैन अलोक अग्रवाल एम् स्कूल के प्रधानाचार्य मीनाक्षी अग्रवाल ने समिति का एम् पुलिस का धन्यवाद किया और समिति के इस प्रयास कि सरहाना कि और भविष्य में समिति को सहयोग करने का आश्वासन दिया I
समिति के विरिष्ठ सदस्य वीनित चौहान ने बताया कि समिति आज तक करीब 1500 कार्यक्रम कर चुकि है और आगे भी करती रहेगी समिति कार्यक्रम आयोजक एम् स्कूल प्रशासन एम् हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद करती हैI
कार्यक्रम के उपस्थित समिति की अर्चना शर्मा, दीपाली शर्मा, जिला विधिक प्राधिकरण के ओएसडी पंकज सिंह. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार शर्मा, श्रीमती मंजुला भगत (संरक्षिका ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस),श्रीमती कमला जोशी (सदस्य, महिला आयोग), श्रीमती नीरू जैन (प्रेसिडेंट ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस), श्रीमती रजनी ,(वाइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस) | रहे
कार्यक्रम में मंच संचालन कक्षा 12 विज्ञान संकाय की विद्यार्थी सौम्या ने बहुत सुंदर तरीके से किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button