08 सितंबर को आएंगे जावेद अख़्तर

प्रयागराज। ‘गुफ़्तगू साहित्य समारोह-2024’ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए 08 सितंबर को मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर नगर में तशरीफ़ ला रहे हैं। सिविल लाइंस स्थित बिशप जानसेन स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंदीय मंत्री सलीम इक़बाल शेरवानी, आईएएस अमरनाथ उपाध्याय और समाज सेवी मॉरिस एडगर दान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा मशहूर गीतकार यश मालवीय प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान देशभर के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में अकबर इलाहाबादी अवार्ड, सुभद्रा कुमारी चौहान अवार्ड, कुलदीप नैयर अवार्ड, कैलाश गौतम अवार्ड, उमेश नारायण शर्मा अवार्ड, डॉ. सुधाकर पांडेय अवार्ड और सीमा अपराजिता अवार्ड प्रदान किया जाएगा।