सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड कार्य समिति की आपात बैठक आयोजित
सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड,देहरादून की कार्य समिति की आपात बैठक संगठन के प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड, देहरादून में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव रमेंद्रसिंह पुण्डीर ने किया।
उक्त बैठक में पुन: राज स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधा में आ रही कठिनाइयों के सम्बन्ध में शासन द्वारा अभी तक कोई निर्णय न लेने व तृपक्षीय वार्ता हेतु अभी तक को निर्णय न लेने व संगठन को आमंत्रित न करने पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
उत्तराखण्ड शासन व सरकार को प्रेषित सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनरों की न्यायोचित मांगों पर कोई कार्रवाई न होने के मध्य नजर कार्य समिति की सहमति पर माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र प्रेषित किया गया है।
कार्य समिति द्वारा इस पर भी रोष व्यक्त किया गया कि जिस मुख्यालय पर पेन्शनर निवासरत है उसी मुख्यालय पर स्थित कोषाधिकारी को ऐसे पेन्शनरों का आहरण वितरण अधिकारी नियुक्त किए जाने सम्बन्धी शासनादेश शासन द्वारा अभी तक निर्गत नही किया गया है।
चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजों की धनराशि के सत्यापन एवं भुगतान की प्रक्रिया के सरलीकरण हेतु
संगठन द्वारा मांग की जाती है कि पेन्शनर्स के चिकित्सा प्रति पूर्ति बीजक सीधे उसके आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से सीधे राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून को भेजे जाने तथा वहीं पर ही बिलों की जांच व सत्यापन की कार्रवाई कर सीधे सम्बधित के खाते में भुगतान किए जाने सम्बधी शासनादेश निर्गत किया जाय।
संगठन का निम्नलिखित प्रतिनिधिमंडल नव नियुक्त अध्यक्ष अरविंद सिंह ह्यांकी जी , राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून से उनके कार्यालय में उनका स्वागत करते हुए संगठन के मुख्य मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया जिन पर उनके द्वारा कार्यवाई करने का आश्वासन दिया गया। बैठक को आर एस परिहार, एम.एस. गुसाइँ,जबर सिंह पंवार,सरदार रोशन सिंह,चन्द्र प्रकाश,मोहन सिंह रावत, आर.एस.विरोरिया,श्रद्धा नन्द उनियाल आदि उपस्थित थे।