उत्तराखंड
यूपीएल से मिला उत्तराखंड क्रिकेट को संस्कार रावत के रूप में युवा सितारा
देहरादून। हाल में सम्पन्न हुई उत्तराखंड प्रीमियर लीग में ग्राम कंडोला पट्टी बनगढ़ पौड़ी गढ़वाल निवासी युवा 19 वर्षीय बल्लेबाज संस्कार रावत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड रणजी ट्राफी टीम के लिए अपना दावा ठोका। उत्राखंड प्रीमियर लीग में संस्कार रावत ने देहरादून की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों 47.75 की औसत से शानदार 191 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.66 का रहा। युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज संस्कार रावत ने कुल 16 चैाके व 13 छक्के लगाए व दो अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। संस्कार रावत अंडर 19, अंडर 23 व अंडर 25 में भी उत्राखंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।