Muradabad

टीएमयू देश की बड़ी एनएसएस यूनिटों में एक

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि बोले, आपको अपने बारे में नहीं, बल्कि समाज के बारे में सोचना चाहिए, टीएमयू की एनएसएस यूनिट के इंचार्ज प्रो. एमपी सिंह ने 2023-24 की प्रस्तुत की रिपोर्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर ऑडी में विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे- नशा विरोध, एसिड अटैक, रोड सेफ्टी और देशभक्ति आदि पर दीं अपनी-अपनी प्रस्तुतियां, एनएसएस कोर्डिनेटर्स हुए सम्मानित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि बोले, टीएमयूू की एनएसएस यूनिट में करीब 500 सदस्य हैं। मुझे लगता है कि शायद यह देश की बड़ी एनएसएस यूनिटों में से एक है। यदि यह कहूं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए, टीएमयू किसी भी यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी यूनिट है। इसका मतलब है कि आपको अपने बारे में नहीं, बल्कि समाज के बारे में सोचना चाहिए।

आप लोग इस एनएसएस यूनिट के माध्यम से बहुत सारी गतिविधियाँ कर रहे हैं, चाहे वह पर्यावरण जागरूकता हो या स्वास्थ्य चेतना हो या पेड़ बचाना हो या लाइव इंडिया अभियान आदि। प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में एनएसएस इकाई की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर ऑडी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर विभिन्न कॉलेजों की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़, मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे- नशा विरोध, एसिड अटैक, रोड सेफ्टी और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों की अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं।

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर विभिन्न कॉलेजों के एनएसएस समन्वयकों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर एवम् एनएसएस यूनिट के इंचार्ज प्रो. एमपी सिंह, एनएसएस समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति से कल्चरल प्रोग्राम्स का शंखनाद हुआ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट के इंचार्ज प्रो. सिंह ने 2023-24 में आयोजित गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया, टीएमयू ने मुरादाबाद जिले के 8 गांवों- नानकबाड़ी, गिन्नौर, मनोहरपुर, मौड़ा तैया, फलेन्दा-सुल्तानपुर, फत्तेपुर-विश्नोई, हकीमपुर और गुरेठा को जनवरी 2022 से गोद लिया हुआ है। इन गांवों में ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर 63 से अधिक सामाजिक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें 14 कॉलेजों के 480 पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में एनएसएस समन्वयक डॉ. रत्नेश जैन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेजवार एनएसएस कोर्डिनेटर्स- डॉ. उपेंद्र मलिक, श्री गौरव कुमार, श्री वैभव राठौर, श्री हरीश शर्मा, डॉ. अविनाश राज कुमार, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री डालचंद्र, डॉ. अश्विनी, श्री तौहीद अख्तर, फैकल्टी सना तवस्सुम, डॉ. नेहा के अलावा असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री दीपक मलिक की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button