श्रम का सम्मान: त्रेपन सिंह चौहान और उनके विचारों की याद में जन सभा
आज साहित्यकार,आंदोलनकारी एवं बुद्धिजीवी त्रेपन सिंह चौहान की याद में चेतना आंदोलन द्वारा आयोजित जनसभा में शहर भर के लोगों ने लोकतान्त्रिक और संवैधानिक विचारों को आगे बढ़ाने वाले संगठन के साथियों को सम्मानित किया। साथ साथ में आश्रय के अधिकार और लोगों के घरों के लिए लड़ने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। राजा रोड पर कालू मल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों मज़दूर और अन्य लोग शामिल हो कर इंसानियत, न्याय, लोकतंत्र और इंसान केंद्रित समाज को स्थापित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सुनीता देवी, रमन पंडित, अनिल,हिरा लाल, देवेंद्र, राम दत्त, राकेश, अशोक कुमार, पप्पू, संजय सैनी, राकेश कुमार, जनतुल, राजेश यादव, आनंद, रहमत, नरेश कुमार, सुमन देवी, वीरेंद्र कुमार, राम तेज यादव, हरिंदर पंडित, प्रभु महतो, वंदना कुमारी, निर्मला चौहान, जय पाल, राजेंद्र शाह और शंकर गोपाल को सम्मानित किया गया।