उत्तरकाशी: डीएम ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जल जीवन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना के कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करना जरूरी है। इसके लिए निर्माणाधीन योजनाओं पर तेजी से काम करने और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स्टाफ व संसाधनों की तैनाती करने के निर्देश देते प्रत्येक योजना की प्रगति पर अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंताओं को निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है।
अभियंताओं को निर्माण कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा तथा स्थलीय निरीक्षण करने तथा सभी योजनाओं के कार्यों का सत्यापन भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मोरी व नौगांव विकास खंड में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही पूर्ण हो चुकी सभी योजनाओं के गुणवत्ता आश्वासन हेतु नियमानुसार थर्ड पार्टी जांच की प्रक्रिया व जिओ टैगिंग आदि कार्यों को शीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधीक्षण अभियंताओं को जिले में कैम्प कर कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में अविलंब सुधार लाए जाने , वन भूमि की स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण कराने के साथ ही योजनाओं के निर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार कारगर प्रयास करने पर की हिदायत भी दी गई। जल निगम को प्रगति में तेजी से सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगले दौर में जल जीवन मिशन के तहत विकास खंडवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत 1292 कार्यों में से 1176 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 116 कार्य प्रगति पर हैं जिनमें से जल निगम उत्तरकाशी के अधीन 68, जल निगम पुरोला के अधीन 32 एवं जल संस्थान उत्तरकाशी के अधीन 16 योजनाओं पर काम चल रहा है। जल जीवन मिशन के तहत जिले में 15 पंपिंग पेयजल योजनाएं स्वीकृत हैं। जिनमें से सुनाल्डी एवं राजगढ़ी की पंपिंग पेयजल योजनाओं को छोड़कर अन्य पंपिंग योजनाओं पर काम जल्द पूरा जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एल. सेमवाल, प्रभागीय वनाधिकारी डी.पी. बलूनी, अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान विनोद रमोला अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम संदीप कश्यप,, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान एल.सी. रमोला, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, विनोद पांडे आदि अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।