संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह जी से की यह शिकायत
संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के महामंत्री सुशील त्यागी के साथ दिनांक 20 अक्टूबर 2024 की रात्रि के समय टीएचडीसी कालोनी पथरीबाग देहरादून स्थित उनके घर में किसी व्यक्ति के द्वारा शराब पीकर अभद्रता एवं गाली-गलौच की शर्मनाक घटना पर विरोध दर्ज कराने हेतु बड़ी संख्या में पहुंचे संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने आज दि० 21 अक्टूबर 2024 को एसएसपी देहरादून अजय सिंह जी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विगत दिवस अभद्रता एवं गाली-गलौच की घटित अप्रत्याशित घटना पर पुरजोर रोष व्यक्त कर विरोध दर्ज कराया एवं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक ज्ञापन दिया गया।
एसएसपी देहरादून ने संगठन के सभी सदस्यों को अपने कार्यालय के सभागार में वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया। संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से भेंटवार्ता में श्री जगमोहन मेंहदीरत्ता, श्री प्रदीप कुकरेती, पुरुषोत्तम भट्ट, देवेन्द्र पाल सिंह पौंटी, डा० मुकुल शर्मा, गजेन्द्र सिंह जस्सल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, चौधरी ओमवीर सिंह सैनी एवं स्वयं श्री सुशील त्यागी व उनकी पत्नी ने इस शर्मनाक घटना की आपबीती सुनाई तथा इस मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
कई अन्य प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिनिधियों ने भी अभद्रता की इस अप्रिय घटनाक्रम पर रोष व्यक्त किया तथा आगामी दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर भविष्य में किसी भी बरिष्ट नागरिक एवं उनके परिवार अथवा अन्य किसी भी नागरिक के साथ अभद्रता या बदसलूकी की ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु कड़ी कार्रवाई की मांग, शरारती तत्वों के शान्ति भंग करने गतिविधियों पर लगातार नजर रखने तथा बरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए 24×7 सिटीजन हेल्पलाइन शुरू करने की मांग की गई।
एसएसपी देहरादून ने संगठन के सभी सदस्य प्रतिनिधियों की बातों को ध्यान से सुना तथा बताई गयी सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान करने तथा दिये गये सुझावों के बिन्दुओं पर यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। एसएसपी देहरादून के साथ हुई वार्ता एवं मांगों पर पुलिस द्वारा यथाशीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन मिलने पर संगठन के सभी सदस्य संतुष्ट नजर आये।
इस भेंटवार्ता में संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा संगठन से सम्बद्ध विभिन्न आवासीय कालोनियों की सोसायटियों के सर्वश्री गजेन्द्र सिंह जस्सल, सुशील त्यागी, प्रदीप कुकरेती, ठा० शेर सिंह (थापली), जगमोहन मेंहदीरत्ता, डा० मुकुल शर्मा, अवधेश शर्मा, एस गुसाईं, नरेश चन्द्र कुलाश्री, देवेन्द्र पाल सिंह पौंटी, ताराचंद गुप्ता, दिनेश भण्डारी, नवीन नैथानी आदि सहित भारी संख्या मे संगठन के सदस्य भेंटवार्ता में उपस्थित थे। भेंटवार्ता के बाद संगठन के महामंत्री सुनील त्यागी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद किया।