टीएमयू के डेंटल कैंप में 62 ग्रामीणों की गहन दंत जांच
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ डेटिस्ट्री की ओर से गुरेठा में आयोजित एनएसएस डेंटल कैंप में 62 ग्रामीणों के दांतों की गहनता से जांच की गई। कैंप में एमडीएस के स्टुडेंट्स डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. केके पुयिंग, डॉ. निशांत चौहान और बीडीएस तृतीय वर्ष के स्टुडेंट्स सिद्धार्थ, अरिषा, ऋचा आदि शामिल रहे। डेंटल कॉलेज के यूजी/पीजी स्टुडेंट्स ने ग्रामीणों और बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके बताते हुए कहा, हमें दातों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
प्रतिदिन दो बार सुबह और रात को ब्रश करना चाहिए ताकि हम दांतों की तमाम बीमारियों से बच सकें। नियमित और सही तरह से ब्रश न करने पर दांतों से जुड़ी बीमारियों जैसे- मसूड़ों से खून आना, दांतों में कीड़ा लगना, मुंह से बदबू आना आदि की चपेट में आ जाते हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों और बच्चों में टूथब्रश, टूथपेस्ट और गमपेंट भी वितरित किया गया। कैंप के लिए रवाना होने से पूर्व डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) प्रदीप तांगडे, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, प्रो. विकास सिंह, प्रो. रूपाली मलिक ने स्टुडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा, डेंटल कॉलेज की ओर से समय-समय पर स्कूल डेंटल कैंप, विलेज कैंप और एनएसएस डेंटल कैंप लगाए जाते हैं। इन कैंपों का मकसद छात्रों और ग्रामीणों को दांतों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।