उत्तराखंड

नगर पालिका चुनाव : सर्द दिनों में होने लगा गर्मी सा एहसास

रमेश कुड़ियाल
नई टिहरी:

शहर सरकार के चुनावों की विधिवत घोषणा हो चुकी है जिससे सर्दी के दिनों मेंभी अब गर्मी की तपिशहोने लगी है नई टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष की सीट सामान्य होने से दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। भाजपा और कांग्रेस में तो कुछ लोग टिकट न मिलने की दशा में निर्दलीय उतरने का भी इशारा देने लगे हैं। बात शुरू करते हैं भाजपा से। नई टिहरी से भाजपा का विधायक है। जिला मुख्यालय की सीट होने से इस पर सबकी निगाह भी है। भाजपा के सत्तारूढ़ होने से पालिकाध्यक्ष के दावेदार भी ज्यादा हैं।

पार्टी की ओर से जो खबरें छनकर आ रही है उसके मुताबिक विधायक की पसंद के प्रत्याशी को तरजीह दी जाएगी। नई टिहरी में जाखणीधार के पूर्व
प्रमुख मस्ता सिंह नेगी, तीन बार के सभासद विजय कठैत और विक्रम कठैत के नामों की चर्चा ज्यादा तेज है। इसमें संगठन की पसंद मस्ता सिंह माने जा रहे हें तो विधायक किशोर उपाध्याय की पसंद विजय कठैत बताए जा रहे हैं सघ के नजदीकी राजेश ड्यूडी भी दावेदारी जता रहे हैं।

इसके साथ ही युवा मोर्चा के अहम पदों पर रहे अनुसूया नोटियाल भी पूरी तैयारी में जुटे हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप गुसाई भी टिकट पाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हैं। भाजपा के दावेदारों को यकीन है कि टिकट मिलने पर मजबूत संगठन के बूते वह चुनावी वैतरणी पार कर लेंगे। ऐसे में दावेदार पार्टी नेताओं की गणेश परिक्रमा करने लग हें ।

कांग्रेस सांगठनिक स्तर पर भले ही कमजोर नजर आती हे , लेकिन पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वालों का कहना है कि यह चुनाव व्यक्तिगत संबंधों पर लड़ा जाता है। कांग्रेस से कुलदीप पंवार, देवेन्द्र नौडियाल व गंगा भक्त सिंग नेगी के नाम अब तक खुलकर सामने आए हैं। इनमें संगठन कुलदीप पावर के पक्ष में खड़ा दिखता है। टिकट न मलने की सूरत में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत सिंह नेगी नर्दलीय भी लड़ सकते हें ।

अध्यक्ष के नामों पर चर्चा के बीच मोहन सिंह रावत की दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। एसआरटी कैंपस के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत पिछले पांच वर्षों से स्वयं के बूते अपनी पैठ बना रहे हैं ।

इस बार चुनाव में जितने भी दावेदारों के नाम अब तक सामने आए हैं , उनमें ज्यादातर एक समय में छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं। अभी यह शुरुआती दावेदारी है। आने वाले दिनों में कुछ और नाम भी इस चुनावी समर में सामने आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button