मुख्यमंत्री की आम सभा ने बदले चुनावी समीकरण
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे निर्दलीय उम्मीदवार को उस वक्त तब झटका लगा जब चुनाव से ठीक पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भा ज पा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार किशोर भट्ट को जिताने का आवाहन किया ।
मंच पर बैठे भाजपा के वर्तमान और निवर्तमान विधायक तथा दिग्गज नेताओं की एक साथ उपस्थिति ने कई आलोचकों के मुंह बंद कर दिए ।
आम सभा में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने अपने संकल्प पत्र को दोहराते हुए कहा कि यदि जनता अपना आशीर्वाद दे कर उन्हें विजयी बनाती है तो वो उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी बनाने के लिए संकल्पित हैं । उत्तरकाशी की सबसे बड़ी समस्या कूड़े , सीवर लाइन तथा जोशियाडा और लदाड़ी में जल भराव का शीघ्र समाधान करेंगे तथा गंगाजी के दोनों तरफ़ आस्था पथ का निर्माण करेंगे।
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किशोर भट्ट से मेरे परिवारिक संबंध हैं और वो समय समय पर मुझे उत्तरकाशी की समस्याओं से अवगत करवाते रहते हैं। भारत की दो महान नदियां मां गंगा और मां यमुना के मायके उत्तरकाशी से उन्हें विशेष लगाव है यहां पर पार्किंग की सुविधा करवाने के साथ साथ अन्य विकास कार्यों में और तेजी आएगी जब आप हमारा साथ देंगे। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव में भा ज पा के पक्ष में वोट डालते हैं तो विकास कार्यों और अधिक तेजी आएगी । निवर्तमान विधायक विजयपाल सजवान ने कहा कि किशोर भट्ट मुख्यमंत्री के हनुमान हैं और हमें किशोर भट्ट का हनुमान बन कर उन्हें जितना है ।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
मंच पर विधायक दुर्गेश लाल भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्वराज विद्वान , शांति गोपाल रावत , सुधा गुप्ता के अलावा वरिष्ठ नेता सूरत राम नौटियाल , पूर्व अध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार और मुरारी लाल भट्ट के अलावा वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी , हरि सिंह गुसाईं और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।