रा० उ० मा० वि० नागथली मणी में परीक्षा एक उत्सव एवम् कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन

आज रा० उ० मा० वि० नागथली मणी चिन्याली मे परीक्षा एक उत्सव एवम कॅरिअर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विधार्थियों का मार्गदर्शन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गब्बर सिंह नेगी जी ने किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में किस प्रकार कैरिअर का निर्माण किया जा सकता है, के बारे में बताया साथ ही ये भी समझाया कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। कठोर परिश्रम साधना और समर्पण से हम अपने जीवन को अच्छा बना सकते हैं और परीक्षा को तनाव न समझ के परीक्षा को एक उत्साह के रूप समझें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा पंचतंत्र की कहानी के माध्यम से समझाया गया कि शिक्षा का व्याव्हारिक उपयोग किया जाए। वे कहते हैं कि इस समय 32% आवादी टीनजेर् एज में है। यदि भारत को विश्वगुरु बनना है तो इसी एज ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा ही बनाया जा सकता है वे विद्यार्थियों से अनुशासन, और लगन से अपनी पढाई कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए अच्छा भोजन व सही दिनचर्या से नित्य विद्यालय जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र चौहान जी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर सभी शिक्षक उपस्थित रहे।