वनस्पति विज्ञान छात्रों के द्वारा किया गया शैक्षिक भ्रमण

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत जी के सकुशल मार्गदर्शन में वनस्पति विज्ञान विभाग के बीएससी एवं एमएससी के 50 छात्र छात्राओं द्वारा डोडी ताल ट्रैक पर पैदल चलकर कई प्रकार के पेड़ पौधो की जानकारी जुटाई व वहाँ के पारिस्थितिक तंत्र को समझा कि किस प्रकार हर एक पेड़ पौधे एवं जीव जंन्तु पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण है।
इसके बाद वन विभाग की सहयोग से डोडीताल ट्रेक के अंतिम गांव अगोड़ा में आग़ पर नियंत्रित करने हेतु गांव में जागरूकता फैलाई जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी श्री डीo पीo बलूनी जी व उनके कर्मचारियों के सहयोग से छात्रों ने जागरूकता कार्यक्रम किया व वनस्पति विज्ञान विभाग विभाग प्रभारी डॉक्टर महेंद्र पाल परमार द्वारा आग से पारिस्थितिक तंत्र व वनों के नुकसान के बारे में के छात्रों समझाया कि एक छोटा सा लालच आज हमारे वनो के जीव जंतुओं के लार्वा, अंडे, बीज, पौधो को जलाकर ख़ाक कर रहा है व इसके बाद सभी छात्र छात्राओं ने निम्न नारे लगाए
जो लगाएगा वन में आग
उसे डसेगा नाग
उसके घर आएगा बाघ
उसका फूटेगा भाग
उस पर लगेगा दाग़
आदि नारों से जागरूकता फैलाई अंत वन विभाग के वन दरोगा श्री उनियाल जी द्वारा भी आग न लगाने की अपील की व आग से होने वाले नुकसानों की आँखों देखि आपबीती बताई इस कार्यकम मे छात्र छात्राओं, ग्रामीण सहित वन विभाग के श्री रावत जी, चौहान जी व श्री पंवार जी आदि उपस्थित रहे.