उत्तराखंड

गाँव की माटी से जुडकर गाँव लिया गोद, विकास के लिए कार्ययोजना तैयार

( डी पी उनियाल गजा )

जिलाधिकारी टिहरी के दिशा निर्देश के अनुसार खंड विकास अधिकारी भिलंगना ने नैलचामी पट्टी के ग्राम तितराना मे ब्लॉक स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को उपस्थित रहकर गाँव में विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भविष्य के लिए कार्य योजना बनाये जाने के लिए बैठक का आयोजन करने के आदेश जारी किए हैं।

‘ लंदन में रहने वाले तितराना गाँव निवासी प्रीतम सिंह रावत ने अपने गाँव की माटी से जुडकर गाँव को गोद लिया है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लखन सिंह रावत के पुत्र प्रीतम सिंह रावत ने बैठक मे उपस्थित सभी लोगों से वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से विकास योजनाओं की जानकारी ली, बताया कि बैठक में उपस्थित सभी विभागों ने अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी, सडक की समस्या पर लोक निर्माण विभाग, शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए शिक्षा विभाग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व लखन सिंह रावत के नाम से स्वागत द्वार निर्माण पर पर्यटन विभाग से चर्चा की गई। पशु पालन, स्वास्थ्य विभाग, ने विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा ग्राम्य विकास, व पंचायती राज विभाग ने मनरेगा, महिला समूह, स्वच्छता अभियान, जन्म मृत्यु पंजीकरण, समान नागरिक संहिता पंजीकरण, जल संरक्षण, पथ प्रकाश सोलर लाइट की जानकारी दी, कार्य योजना के लिए सी. सी. मार्ग सडक से पुल तक, व परिया गाँव, उडरखाल मे, बन विभाग ने जल स्रोत पर चहल निर्माण, युवा कल्याण ने खेल मैदान, उरेडा ने 250 सोलर लाइट तथा जल निगम ने सोलर पंपिंग तितराना के लिए बनाये जाने के लिए विंदुवार अंकित किया।

बैठक मे रघुराज विष्ट ग्राम्य विकास, सुमित शर्मा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, दिनेश नेगी मनरेगा सहायक, डा.एस . मोलफा पशुपालन, बासुदेव उनियाल बन विभाग, हरीश उनियाल व ज्योति कंसवाल स्वास्थ्य विभाग, धनीलाल शाह लोक निर्माण, शिब प्रसाद जे. ई. मनरेगा, मुकेश नौटियाल सहायक कृषि अधिकारी, अंकित सिंह व रविंद्र सिंह उद्यान ने अपने अपने विभागों की योजनाओं को चिह्नित किया। इस अवसर पर चंदन सिंह रावत, रघुबीर सिंह, बिरेंद्र सिंह, बिनोद सिंह रावत, साहब सिंह, मदन सिंह, श्रीमती प्रमिला, सीमा, मकानी, शशि देवी, सोना, गीता, लक्ष्मी, मधु, ममता, बिमला रावत सहित सभी ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रवासी भारतीय प्रीतम सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button