उत्तराखंड

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून महानगर की मासिक बैठक आयोजित

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड, देहरादून महानगर की मासिक बैठक विरेन्द्र सिंह कृषाली प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में चन्द्र प्रकाश प्रदेश सचिव के संचालन में हुई बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव विचार-विमर्श कर पारित किये गए :-

1- राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखण्ड में पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का जनवरी 2025 से भुगतान न होने के कारण पेन्शनरों में गहरा आक्रोश है।पेंशनर्स आर्थिक उत्पीडन झेल रहा है। इस पर निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई 2025 तक यदि लम्बित बिलों का भुगतान नहीं किया तो संगठन 28 जुलाई 2025 को बिलों के भुगतान के सम्बन्ध में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।

2-हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट में गोल्डन कार्ड की योजना शत प्रतिशत लागू कराई जाय। कुछ गोल्डन कार्ड धारकों को ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है यह दोहरापन न किया जाय।

3-35 हजार के लगभग पेंशनर जो गोल्डन कार्ड की योजना से वंचित हैं उन्हें पुनः इस योजना में शामिल किये जाने की प्रबल माँग विभाग/शासन व मा0 स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड से की है। साथ ही संगठन ने मा. मुख्यमंत्री- मा.स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड से उत्तराखण्ड के सभी बड़े-छोटे अस्पतालों को गोल्डन काई की योजना से जोड़ने की मांग की है जिससे पेंशनरों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

4- पेंशनर्स की पेंशन राशिकरण की कटौती 15 वर्ष की जगह 10 वर्ष 8 माह की जाय। इस मांग के सम्बन्ध में बैठक में निर्णय लिया गया। सरकार की उपेक्षा के कारण पेंशनर्स अपने न्यायिक अधिकार पाने के लिए मा0 उच्च न्यायालय का दरवाजा खट-खटाने को तैयार है जिसकी विधि सम्मत तैयारी की जा रही है।

5-शिक्षा विभाग के उपशिक्षा अधिकारी डोईवाला के द्वारा पेंशनर्स के उपार्जित अवकाश जैसे जनगणना 2011 के अवकाश का भुगतान न करने पर पेन्शनर परेशान हैं । इसी सम्बन्ध में संगठन का एक शिष्टमंडल शीघ्र ही उपार्जित अवकाशों के भुगतान के लिए जिलाधिकारी देहरादून से मिलेगा।

6-उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में विद्यालयों को कलस्टर विद्यालय की योजना को तत्काल निरस्त करने की मांग जनहित मे की है । इस योजना के दुष्परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगी। शिक्षकों की पदोन्नति के अवसर अति न्यून,प्रशिक्षणधारी शिक्षकों में बेरोजगारी बढेगी एवं खाली विद्यालय भवन भू-माफियाओं की भेंट चढने का अंदेशा तथा गरीब छात्रों की शिक्षा पहुंच से दूर हो जाएगी।

7- स्व.पीडी गुप्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की तीसरी स्नेहिल तिथि 31 जुलाई 2025 को प्रात: 11बजे संघ भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रायोजित है।

बैठक को एन.एस. वर्मा,जबर सिंह पंवार,आर.एस. परिहार, हुकमसिंह गुसाई,सुरेंद्र किमोठी,जे.पी.रतूडी,सी.एम. उनियाल,दिनेश बहुगुणा,रोशन सिंह, मोहनसिंह रावत ने सम्बोधित किया।

इस अवसर पर आर एस विरोरिया,बल राम कोली,ह्दय राम सेमवाल,मोहन सिंह नेगी,बीपी सकलानी,वी.पी. कण्डवाल,शोभा पाण्डेय, जी.एस.रावत ,प्रमोद मिश्रा सहित बडी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। दिनेश बिष्ट एवं कमल दास ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button