उत्तराखंड

एल.पी.जी.गैस के पाइप को ₹190 में जबरन देने पर वार्ता

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला का एक प्रतिनिधि मण्डल विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु त्रिवेणी गैस एजेन्सी के ओनर सुनील सेमवाल से उनके कार्यालय में मिला जिसमें गैस एजेंसी द्वारा एल.पी.जी.गैस के पाइप को ₹190 में जबरन देने पर वार्ता हुई जिसमें ओनर सेमवाल के द्वारा बताया गया कि जो पाइप एजेन्सी उपभोक्ताओं को दे रही है वह पूर्ण रूप से 5 वर्ष तक उपभोक्ताओं को सुरक्षा की गारंटी देता है क्योंकि यह पाइप 5 लेयर में बना है । किसी भी दुर्घटना की स्थिति में एजेन्सी 10 लाख की बीमा की धनराशि उपभोक्ता को देती है। यदि उपभोक्ता बाजार के पाइप खरीद कर लाता है तो इस पर कम्पनी की बीमा की कोई गारंटी नहीं होती है।पाइप खरीद की रसीद नहीं देने पर एजेंसी के द्वारा बताया गया कि उपभोक्ता को पाइप खरीदने के बाद उपभोक्ता के अभिलेखों में धनराशि ₹ 190 जनरेट कर दी जाती है जो कि उनके द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों को साक्ष्य के रूप में दिखाया भी गया है जो कि सभी सम्मानित सदस्यों को अवलोकानार्थ प्रेषित किया जारहा है। एजेन्सी की तरफ से कोई भी अतिरिक्त ओवर रेटिंग नहीं लिया जा रहा है जिससे कि प्रतिनिधिमंडल वार्ता से पूरी तरह सन्तुष्ट हुआ।

अतः वार्ता की सभी फोटो व अन्य दस्तावेज पूरे ग्रुप को प्रेषित किए जारहे हैं। वार्ता में संगठन के अध्यक्ष शूरवीरसिंह चौहान, सचिव भगवती प्रसाद उनियाल और कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button