टीएमयू हॉस्पिटल में घुटने बदलवाने की रोबोटिक सर्जरी का शुभारम्भ


सामान्य पेशेंट्स के लिए बेहद किफायती खर्च- 99,999 रुपए में एक घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा, इस खर्च में रोबोटिक सर्जरी के संग-संग इम्प्लांटेशन, सेमी प्राइवेट रूम, दवाइयां, जाचें, खाना आदि भी शामिल
घुटना प्रत्यारोपण कराने वाले पेशेंट्स के लिए यह गुड न्यूज़ है, टीएमयू हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी के जरिए नी रिप्लेसमेंट हो सकेगा। टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने ऐलान किया, टीएमयू हॉस्पिटल में अब पेशेंट्स को आयुष्मान योजना के तहत रोबोटिक सर्जरी से नी रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। साथ ही सामान्य पेशेंट्स भी बेहद किफायती खर्च- 99,999 रुपए में एक घुटना प्रत्यारोपण करा सकेंगे। मरीज के इस खर्च में रोबोटिक सर्जरी के संग-संग इम्प्लांटेशन, सेमी प्राइवेट रूम, दवाइयां, जाचें, खाना आदि शामिल है। टीएमयू हॉस्पिटल उत्कृष्ट इलाज की सुविधाएं देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व मुरादाबाद के सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि टीएमयू हॉस्पिटल में रोबोटिक ऑपरेशन थियेटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस उदघाटन मौके पर सीएमओ डॉ. सिंह ने उम्मीद जताई, टीएमयू हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी तकनीक से नी रिप्लेसमेंट पेशेंट्स के लिए वरदान साबित होगी। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह का ईडी श्री अक्षत जैन और निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, निदेशक हॉस्पिटल श्री अजय गर्ग, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट यूनिट के हेड डॉ. रविन्द्र सिंह, हॉस्पिटल चीफ मैनेजर्स- श्री वैभव जैन, श्री अनिल गुप्ता आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह बोले, टीएमयू की ओर से रोबोटिक सर्जरी के जरिए घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा पूरे मंडल में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में किफायती दामों पर उपलब्ध कराना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने इस सहूलियत के लिए कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को साधुवाद देते हुए कहा, टीएमयू हॉस्पिटल हमेशा अपने संकल्प, सेवा और समपर्ण के जाना जाता है। टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने बताया, अब टीएमयू हॉस्पिटल के जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में घुटने प्रत्यारोपण प्रक्रिया और भी आसान हो गई, क्योंकि मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए टीएमयू हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी का शुभारम्भ हो गया है। साथ ही पश्चिमी यूपी में टीएमयू हॉस्पिटल में पहली बार आयुष्मान कार्ड धारकों के संग-संग 70 बरस से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोबोटिक टेक्नोलॉजी से निःशुल्क घुटने बदलवाने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा टीपीए, सीजीएचएस, सीएपीएफ, ईसीएचएस के तहत भी इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. आयुष रिछारिया, डॉ. मनोज प्रभाकर, डॉ. अंचिता डीवीएस, डॉ. अमित सर्राफ, डॉ. रूपा सिंह, डॉ. महजर मकसूद, डॉ. संदीप विश्नोई, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकिता, डॉ. अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।