98 वर्ष की अबली देवी किया मतदान

भटवाडी़ ब्लाक के नेताला गांव में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने बुजुर्ग मतदाता अबली देवी से मुलाकात की जिनकी उम्र 98 वर्ष है l वे अपने मतदान देने को लेकर काफी उत्साहित थी l मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अबली देवी से प्रेरणा लेकर लोकतंत्र के इस महापर्व पर हमें भी बढ़चढ़ शत- प्रतिशत रूप से मतदान के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए l
उन्होंने दूसरे चरण मतदान को लेकर भटवाड़ी ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय माण्डो, गणेशपुर, नेताला, मनेरी, लाटा, सौरा आदि मतदेय स्थलों में शांति पूर्वक मतदान प्रक्रिया व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया l
कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ मतदान सुचारू रूप से भटवाडी़, डुंडा तथा चिन्यालीसौड़ विकास खंड के विभिन्न मतदेय स्थलों में उत्साह के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया l
इस दौरान परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय भी उनके मौजूद रहे l