धराली आपदा में लापता बिजनौर का युवक, पिता पांच दिन से कर रहे तलाश

उत्तरकाशी की धराली में आई आपदा के बाद बिजनौर निवासी 18 वर्षीय योगेश का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। योगेश मजदूरी के लिए धराली आया था, लेकिन पांच अगस्त से उसका संपर्क परिवार से टूट गया है।
पिता लेखराज पिछले पांच दिनों से बेटे की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर योगेश घर आने वाला था, लेकिन अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली।
लेखराज ने पहले मातली हेलिपैड पर जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय विधायक की मदद से वह हेली सेवा के जरिए हर्षिल पहुंचे, जहां भी किसी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी। वे कभी पुलिस थाने तो कभी मोबाइल नेटवर्क कर्मचारियों के पास बेटे की लोकेशन के लिए चक्कर काट रहे हैं।
परिवार के अनुसार, योगेश कुछ दिन पहले दो ठेकेदारों के साथ धराली में मजदूरी करने आया था। आखिरी बार 3 अगस्त को उसकी फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि रक्षाबंधन के लिए घर लौटेगा, लेकिन ठेकेदारों ने अभी उसका पैसा नहीं दिया था। इसके बाद से उसका फोन बंद है।
योगेश की बहन अपने भाई के इंतजार में रक्षाबंधन का त्यौहार अधूरा छोड़ बैठी। पिता लेखराज, बेटे की तस्वीर लेकर धराली और हर्षिल में लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहे।