धराली से रात पहुँचे विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने सुबह कलक्ट्रेट प्रांगण में धव्जा रोहण कर और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस मनाया। विधायक सुरेश चौहान ने सभी देशवाशियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा की आज का दिन उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है जिनके संघर्ष से और बलिदान से हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं ,आज का ये पर्व धूम धाम से मनाने का पर्व है पर हमारे जनपद के धराली गांव में जो आपदा आई है और हमारे लोगों की बड़ी संख्या में जन और धन हानि हुयी है उनको अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये तथा जिन्होंने अपनी जान गवाई उनको श्रदांजलि देते हुये सादगी के साथ मनाया जाना चाहिये । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा की क्यूँकि स्वतन्त्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है इसलिए हम मुखायालय में आ कर सादगी से मना रहे हैं , उन्होंने सभी को बधाईयां देते हुये धराली आपदा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की । विधायक सुरेश चौहाहा और जिलाधिकारी ने जिले के स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया और उपस्थित सभी सम्मानित गणों का आभार व्यक्त कर आपदा प्रभावित क्षेत्र की और प्रस्थान किया ।