
लोक हितैशी मंच उत्तरकाशी के अध्यक्ष विजयेश्वर डंगवाल और दिनेश भट्ट सी.एम. एस. डॉ पी.एस.पोखरियाल से मुलाकात कर धराली आपदा पीडित श्रीमती हेमलता की बीमारी के बारे में बताया जिस पर डॉ पोखरियाल ने हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया । डॉ पोखरियाल ने बताया कि जिला अस्पताल में हमने अनुभवी डॉक्टरों और सृजनों कि मदद से कई जटिल समस्याओं का सफल ईलाज किया है । उन्होंने बताया कि धराली आपदा में हमारे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पूरे मनोयोग से जुटे हैं ,और कई आपदा पीडितों का सफल ईलाज कर घर भेज चुके हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पूरी टीम का प्रयास होता है कि जो भी मरीज जिला अस्पताल में ईलाज के लिये आये वो यहीं से पूरी तरह ठीक होकर घर जाय ।