सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड देहरादून की मासिक बैठक सम्पन्न
प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में व चन्द्र प्रकाश प्रदेश सचिव के संचालन में सम्पन्न हुई बैठक

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड,देहरादून की मासिक बैठक विरेन्द्र सिंह कृषाली प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में व चन्द्र प्रकाश प्रदेश सचिव के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव विचार-विमर्श कर पारित किये गए :-
1- बैठक में गोल्डन कार्ड धारक पेंशनर्स एवं कर्मचारी को कतिपय अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा कराने में हीला-हवाली कर रहे हैं जिससे योजना से जुड़े पेंशनरों / कर्मियों को दिक्कत पड़ रही है। कतिपय सदस्य जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। बैड खाली न होने का बहाना बनाया जा रहा है। इस पर संगठन की माँग है कि ऐसे अस्पतालों में सार्वजनिक स्थल पर गोल्डन कार्ड की सुविधा अनुपलब्ध है बोर्ड लगाया जाम जिससे सम्बन्धित मरीज को मानसिक प्रताड़ना न झेलनी पड़े।इस पर संगठन मांग करता है कि चिन्हित अस्पतालों में पेंशनर को स्वास्थ्य सुविधा के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण हर हाल में शीघ्र आदेश करे।
2-शिक्षा विभाग में डोईवाला विकास खण्ड में उप शिक्षाधिकारी सेवा निवृत शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहा है।उनके आर्थिक देयकों का भुगतान नहीं किया जारहा है, 31 जनवरी 2025 से सेवा निवृत्त शिक्षक कीर्तिराम सिह 7 माह बीतने,31मार्च 2025 को सेवानिवृत्त रियाजअली को 5 माह बीतने पर भी पेंशन भुगतान नहीं किया गया है। ये अधिकारी हठधर्मिता व कुण्ठाग्रस्त प्रतीत होता है। सेवानिवृत्त शिक्षकों के उपार्जित अवकाश,जनगणना के अवकाश के देयक कई शिक्षकों के लम्बित हैं। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.)देहरादून,मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून तथा महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड से आदेश/निर्देश के पश्चात् भी आदेश स्थिति जस की तस है। संगठन ऐसे लापरवाह अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की मांग करता है तथा सेवा निवृत्त शिक्षक कर्मियों के देयकों के भुगतान की मांग करता है।
3-राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा लगभग 27,000 पेशनरों के बिलों का भुगतान किए जाने पर संगठन स्वागत करता है तथा संगठन शेष पेंशनरों के बिलों के भुगतान शीघ्र किये जाने की प्रबल मांग करता है।
4-लगभग तीन वर्षों से गोल्डन कार्ड योजना से बंचित पेंशनरों को पुन: एक बार योजना में शामिल करने को प्रदेश के पेंशनर्स मांग कर रहे हैं परन्तु मा०स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड की ‘सहमति’ के बाबजूद पेशनर अपने ही प्रदेश में इस माँग को पूरा न होने पर ठगा महसूस कर रहे हैं। संगठन ने माँग की है कि गोल्डन कार्ड से बंचित पेशनरों को एक मौका दिया जाय जिससे स्वास्थ्य सेवा का लाभ पेंशनर्स को मिल सके।
5-धराली,थराली बाढ आपदा वाले क्षेत्रों की मदद के लिये सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने मा.मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड कोष में धनराशि एकत्र करने का निर्णय लिया है।
बैठक में आर.एस.परिहार,एम.एस. गुसांई मोहनसिंह रावत,रोशन सिंह, कुसुम शर्मा,हृदय राम सेमवाल,आर. एस.विरोरिया,जबरसिंह पंवार,कीर्ति राम रावत,रियाजअली,मोहनसिंह नेगी,विजय रावत,बी.आर.कोली, एम.एल.आर्य आदि उपस्थित थे।