
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16, तेलीवाला में शनिवार को नलकूप निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस नलकूप के निर्माण से वार्ड नंबर 15 एवं 16 की जनता को पेयजल आपूर्ति में बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम में डोईवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी, वार्ड नंबर 15 के सभासद श्री रियासत अली, वार्ड नंबर 16 के सभासद श्री सुंदर लोधी, अधिशासी अधिकारी श्री शाह, जल संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने नलकूप निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान बताया।