
ऋषिकेश। डेनिम ब्रांड नाम से नकली धूप बत्ती तैयार कर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि शहर में डेनिम नाम से बिक रही धूप बत्तियों की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया गया था। जांच में पाया गया कि यह उत्पाद नकली है और ब्रांड की नकल कर बेचा जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित कारोबारियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब यह जांच की जा रही है कि नकली उत्पाद कितनी मात्रा में तैयार कर बेचे गए और इसमें अन्य लोगों की भी संलिप्तता तो नहीं है।
पुलिस ने बताया कि ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।