हिमालय एवं पर्यावरण बचाएं- हिमालय सुरक्षा पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 9 सितंबर 2025 को विजयनगर ज्ञानसू उत्तरकाशी में हिमालय दिवस के अवसर पर दंपति श्रीमती सुचिता बिष्ट एवं श्री अभयराज सिंह बिष्ट एडवोकेट (योगीजन) द्वारा आओ मिलकर हिमालय एवं पर्यावरण बचाएं- हिमालय सुरक्षा पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी, मुख्य वक्ता श्रीमती शांति ठाकुर (ग्लेशियर लेडी) श्री प्रताप सिंह बिष्ट (संघर्ष) वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पदम दत्त जोशी, तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता श्रीमती गीता गैरोला, वार्ड 10 के वरिष्ठ सभासद श्री देवराज बिष्ट, समाजसेवी श्री गोपेश्वर प्रसाद भट्ट श्री मंगल सिंह श्री दीपक सिंह श्रीमती कल्पना आदि गणमान्य तथा श्री चंद्र मोहन पवार संचालक गंगोत्री फिजिकल अकैडमी के 70 प्रशिक्षणार्थी गोष्ठी चर्चा में शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर आयोजक दंपत्ति द्वारा उपस्थित जनों को पेय पदार्थ फल एवं कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर हिमालय प्रतिज्ञा शपथ के साथी प्लास्टिक पॉलिथीन प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया एवं सरकार को अपने-अपने स्तर से हिमालय में मानव जनित गतिविधियों से हो रहे नुकसान एवं हो रहे हिमविहीन शिखरों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कर हिमालयी पर्वतीय राज्यों के लिए ठोस नीति बनाने हेतु प्रयास करने का संकल्प लिया गया। जिससे हिमालय बचेगा तो देश ही नहीं दुनिया भी बचेगी। वक्ताओं द्वारा आंकड़ों सहित जानकारी एवं कविताओं से भी हिमालय की पीड़ा को उजागर किया गया।