उत्तराखंडदुर्घटना

एसएसबी उपनिरीक्षक के बेटे ने खुद को चाकू से गोदकर दी जान, 20 से अधिक घाव

मानसिक बीमारी से जूझ रहा था युवक, सोशल मीडिया पर देखकर अपनाई खौफनाक विधि

देहरादून। एसएसबी में तैनात अपर उपनिरीक्षक हीरा सिंह के बेटे ने खुद को चाकू से गोदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय अनिल सिंह ने गुरुवार को अपने अपार्टमेंट की पार्किंग में खुद पर कई वार किए। शरीर में 20 से अधिक गहरे घाव पाए गए और उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार अनिल सिंह विद्या विहार फेस-2 में अपने परिवार के साथ रहता था। वह बी. फार्मा का छात्र था, लेकिन पिछले दो वर्षों से मानसिक बीमारी से ग्रसित था। परिवार वालों ने बताया कि वह कॉलेज नहीं जा रहा था और घर पर ही रहता था। अक्सर असामान्य व्यवहार करता था तथा भगवान के पास जाने की बातें करता था। पिछले पांच दिनों से आत्महत्या की कोशिश की बातें कर रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर यह तरीका अपनाया। उसने वीडियो में देखा कि कौन-सी नस काटने से जल्दी मौत हो सकती है और उसी तरह अपनी नसें काट डालीं। शरीर पर 20 से अधिक जगह चाकू से वार किए गए। आश्चर्यजनक रूप से खून बहते समय भी वह चिल्लाया नहीं।

घटना की सूचना मिलते ही पटेलनगर थाना प्रभारी निरीक्षक, सीबीएस अधिकारी और बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद शाह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो शुक्रवार को होगा।

मृतक अनिल के पिता हीरा सिंह वर्तमान में छत्तीसगढ़ में एसएसबी में एएसआई के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ का निवासी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button