
देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र से दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों सही से हिंदी नहीं बोल पाईं, जिससे संदेह हुआ। सख्ती करने पर उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश की बात स्वीकार की।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के शहर में रह रहे होने की सूचना मिलने पर एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार को पूजा विहार चंद्रबनी में दो महिलाओं को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने अपनी पहचान यास्मीन (सिलहट, बांग्लादेश) और राशिदा बेगम (चटग्राम, बांग्लादेश) के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के एक एजेंट ने उन्हें सात महीने पहले सीमा पार कर भारत में प्रवेश कराया था।
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से बांग्लादेशी परिचय पत्र और परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद हुआ है। नियमानुसार उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
अब तक ऑपरेशन कालनेमि के तहत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया गया है, जबकि सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।