
काशीपुर, उधम सिंह नगर: वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर एक साइबर ठग ने इंस्टाग्राम पर युवक को फंसाकर 2.45 लाख रुपये ठग लिए। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के गढ़ीनेगी निवासी सूरज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराया।
सूरज कुमार ने बताया कि मार्च में इंस्टाग्राम पर एक युवती ने उसे वर्क फ्रॉम होम का काम दिलाने के लिए संपर्क किया। युवती ने कंपनी का नाम ‘ग्लोबल ई’ बताया और काम दिलाने का दावा किया। शुरुआत में उसने युवक के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी दिए, लेकिन काम शुरू करने से पहले पैसे जमा करने की शर्त रखी।
युवती ने अलग-अलग बार में कुल 2.45 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद न तो काम मिला और न ही युवती का कोई पता चला।
कुंडा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि वर्क फ्रॉम होम के नाम पर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं।
सतर्क रहने की सलाह देते हुए पुलिस ने कहा कि किसी भी ऑनलाइन काम या नौकरी के लिए पैसे देने से पहले पूरी तरह जांच कर लेना जरूरी है।