उत्तराखंड

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा सोमवार, 15 सितंबर 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुनवाई की गई। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 65 जन समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, शिक्षा विभाग आदि शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित शिकायतों की भी समीक्षा की तथा सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

दर्ज शिकायतों में ग्राम बरवाल गांव तहसील कण्डीसौड
त्रेपन सिंह चौहान द्वारा अपने पुत्र की बीमारी के इलाज करवाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की गयी, जिसपर तहसीलदार कण्डीसौड को सम्बन्धित पात्र व्यक्ति के वांचित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये ।

भाजपा जाखणीधार के मण्डल उपाध्यक्ष रमेश सिंह कुमाई द्वारा अवगत कराया कि ग्राम पंचायत गेवली पाव मे खाल नामे तोक से ग्वाड़ तक वन विभाग की भूमि पर सम्पर्क मार्ग जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसपर कि पूर्व में भी वन विभाग द्वारा फायर बटिया के रुप में प्रयोग किया जाता रहा है एवं गाँव के कास्तकार चारा पत्ति के रुप में इसी रास्ते का प्रयोग आवागमन के लिए करते है। जो कि वर्तमान में कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा उसे पुनः निर्माण कराये जाने की मांग की गयी जिस पर वन विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

सदस्य क्षेत्र पंचायत ग्राम- स्वाडी (गेंवली, पाव) विकासखंड जाखणीधार पुष्पा देवी व अन्य ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का कई वर्षों से स्थान्नंतरण नही हुआ और उनका पठन-पाठन में कम ध्यान रहने के कारण अभिभावकों द्वारा अपने बच्चे को अन्यत्र स्कूल भेजना पड़ रहा है, जिस कारण उनका स्थानांतरण कर नये प्रधानाध्यापिका की नियुक्ति की जाने की मांग की गई जिसपर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए ।

विकास खंड प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में फर्जी तरीके से रौलाकोट गांव के धर्म सिंह की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कर दी जिस पर पीड़ित धर्म सिंह ने जनता दरबार में भू माफिया मुकेश गुसाईं और दिनेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत दर्ज की, जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच करने के आदेश दे दिए हैं,और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।

विकास खण्ड थौलधार ग्राम बरनू निवासी सुरेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम पंचायत के सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों एवं विद्यालय जाने वाले छात्रों को रही समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी थौलधार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए । विकासखण्ड प्रतापनगर के ग्राम देवल निवासी देवराज शाह द्वारा लंबगांव-प्रतापनगर मोटर मार्ग के पीलानीधार देवल ओणेश्वर मार्ग कटिंग के दौरान उनके घर का आंगन क्षतिग्रस्त हो गया था तथा लोनिवि द्वारा सुरक्षा दीवार नहीं लगायी जिस पर लोनिवि बौराड़ी को आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक/वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button