
रुद्रप्रयाग, सेवा इंटरनेशनल उत्तराखण्ड की ओर से होटल क्रोंच हिल्स, सोढ़ी (चंद्रापुरी) में स्वायत्त सहकारिताओं के निदेशक मंडल और शेयरधारकों के लिए दो दिवसीय क्षमता विकास एवं व्यवसायिक योजना कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेवा चौखंबा स्वायत्त सहकारिता (मनसूना), सेवा शाणेश्वर स्वायत्त सहकारिता (जखोली) और सेवा अगस्त्यऋषि स्वायत्त सहकारिता (अगस्त्यमुनि) के निदेशक, शेयरधारक और उत्पादक सदस्य शामिल हुए।
पहले दिन प्रतिभागियों को उत्पादन योजना, मूल्य श्रृंखला, वित्तीय प्रबंधन और व्यवसायिक कार्ययोजना बनाने पर जानकारी दी गई। दूसरे दिन सुशासन, नेतृत्व विकास और वार्षिक अनुपालन गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पारदर्शी लेखांकन, व्यवसाय विस्तार रणनीतियां, निर्णय निर्माण प्रक्रिया और प्रभावी नेतृत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
मुख्य प्रशिक्षक श्री कमल नयन बडोनी (संस्थापक – एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट कंसल्टेंसी सर्विस, देहरादून) ने सहकारिता की व्यवसायिक योजना, मूल्य संवर्धन और उत्पाद विपणन को स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें सहकारिताओं की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी (मनसूना), श्रीमती नीरज देवी (सेम) और श्रीमती लता देवी ने मुख्य प्रशिक्षक श्री बडोनी और जिला प्रबंधक श्री राजन डबराल के साथ सहभागिता की।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक रुद्रप्रयाग श्री राजन डबराल, ब्लॉक लीड ऊखीमठ श्री जीतेन्द्र कुमार पुरोहित, ब्लॉक लीड जखोली श्री अजय रावत, ब्लॉक लीड अगस्त्यमुनि श्रीमती संतोषी बुटोला, क्लस्टर समन्वयक श्रीमती सरिता, श्रीमती शशि, श्रीमती हेमलता, श्रीमती सुमन, श्रीमती पूनम, श्रीमती आशा व श्री मनोज बैंजवाल मौजूद रहे। साथ ही सेवा फेलो भविष्य और श्रृष्टि ने भी भाग लिया।
प्रतिभागियों ने कार्यशाला को सूचनात्मक, प्रेरणादायी और उपयोगी बताया। उनका कहना था कि इस प्रशिक्षण से सहकारिता संस्थाओं की कार्यकुशलता बढ़ेगी, नए व्यावसायिक अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत आधार मिलेगा।
कार्यशाला के समापन पर सेवा इंटरनेशनल उत्तराखण्ड ने घोषणा की कि आने वाले महीनों में सहकारिता समितियों के लिए थीमैटिक ट्रेनिंग और बिजनेस हैंडहोल्डिंग सपोर्ट की श्रृंखला भी चलाई जाएगी।