ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी जीआईसी डुंडा में सम्पन्न हुई

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी जीआईसी डुंडा में सम्पन्न हुई। जीआईसी धौंतरी के छात्र सचिन प्रथम, राजकीय इंटर कालेज पुजारगांव की छात्रा कुमारी मिनाक्षी ने द्वितीय व अजीम प्रेमजी स्कूल मातली की छात्रा खुशी ने तृतीय प्राप्त किया।
डुंडा उत्तरकाशी
ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी लाखीराम सजवाण जीआईसी डुंडा में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसका विषय ‘क्वांटम युग का शुभारंभ: चुनौती एवं संभावनाएं था। संगोष्ठी में 20 विद्यालयों के 22 छात्र छात्राओं ने भाग लिया ‘क्वांटम युग का शुभारंभ: चुनौती एवं संभावनाएं’ विषय पर प्रस्तुतिकरण व प्रश्ननोतरी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजेश अवस्थी, प्रधानाचार्य निर्मल शाह, वरिष्ठ शिक्षक सुरेन्द्र दत्त उनियाल एवं पीटीए अध्यक्ष कीर्तिनिधि सजवाण ने किया।
प्रथम स्थान सचिन पीएम श्री कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंतरी ने, द्वितीय स्थान कुमारी मीनाक्षी राजकीय इंटर कालेज पुजारगांव ने तथा तृतीय स्थान कुमारी खुशी नैथानी अजीम प्रेमजी स्कूल मातली ने प्राप्त किया। ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में कुल 20 विद्यालयों के 22 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
ब्लाक समन्वयक गीतांजलि जोशी ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कल 9 अक्टूबर 2025 को जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कालेज चमियारी में प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी में ब्लाक के 20 मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सुधा जोशी, मनोरमा नौटियाल, मुक्ता गौड़, डॉ. अनिल नौटियाल ने सहयोग किया एवं निर्णायक की भूमिका में अर्चना, आशा रतूड़ी, विजय गौड़, वीरेंद्र अवस्थी सहयोग किया।