सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड शाखा रूडकी ग्रामीण का गठन किया गया

सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड शाखा रूडकी ग्रामीण का गठन किया गया जिसमें कृष्ण दत्त चौहान अध्यक्ष, विनोद कुमार चौहान सचिव, जय कुमार कोषाध्यक्ष तथा विजय सिंह संरक्षक सर्व सम्मति से निर्विरोध चुने गये।
ऋषिपाल की अध्यक्षता में शाखा का गठन हुआ।अधिवेशन में चुनाव अधिकारी मोहनसिंह रावत प्रान्तीय सम्प्रेक्षक व पर्यवेक्षक सरदार रोशनसिंह प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्रसिंह कृषाली ने कहा कि संगठन में हरिद्वार जनपद में*शाखा का गठन होना प्रदेश संगठन के लिए खुशी का पर्व है।
इस शाखा के गठन से प्रदेश संगठन को मजबूती मिलेगी।कृषाली ने कहा कि गोल्डन कार्ड धारकों व सदस्य पेंशनरों की समस्याओ के समाधान व हितों के लिए प्रदेश संगठन संघर्ष के लिए सदैव तत्पर है।
31हजार पेंशनर्स जो गोल्डन कार्ड से बंचित हैं उन्हे पुन: एक बार योजना से जोड़ने के लिए कैबिनेट में इस माँग को पूरा करने के लिए रखा जाए। इसी के साथ प्रदेश के सभी छोटे बडे अस्पतालों को गोल्डन कार्ड की सुविधा से जोड़ा जाए।
कृषाली ने यह भी अवगत कराया कि दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को से.नि.रा.पेंशनर्स संगठन उत्तराखण्ड शाखा सेलाकुई, देहरादून का अधिविशन/निर्वाचन जू.हा.स्कूल सेलाकुई में 11 बजे से प्रारंभ होगा। अधिवेशन में जबर सिंह पंवार, अमर सिंह, सुन्दरलाल,बल्लू सिंह, नरेश चन्द ,सुक्कड सिंह, सलीम अहमद, राम सिंह, रघुवीरसिंह आदि अनेक सदस्यों ने प्रतिभाग किया।