उत्तराखंड

अजेन्द्र कंडारी हत्याकांड पर दिया धरना

आज लमगांव शाहिद विजेंद्र सिंह चौहान स्मारक के सामने नशा मुक्त जनमोर्चा देवभूमि उत्तराखंड के संयोजक श्रीदेवी सिंह पवार राज्य आंदोलनकारी के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना शराब के खिलाफ एवं अजेंद्र कंडारी ऋषिकेश हत्या के विरोध में भी धारना दिया गया जिसमें काफी बड़ी संख्या में महिलाओं ने तथा प्रधान गणों ने नौजवान साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस धरने में पत्रकार बंधु मीडिया के मेरे नौजवान साथी सब लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ लंब गाँव के व्यापारियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हुआ सभी लोगों ने अजेद्र कंडारीकी निर्मम हत्या के विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सरकार से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त की घोषणा करें यह मुख्यमंत्री से सभी लोगों ने अपने संबोधन में अपने विचार प्रकट किया इस कार्यक्रम में श्री रामदेव कलुडा जी श्री भगवान सिंह खारोला जी श्री प्रदीप नेगी प्रधान जी श्री विजयपाल जी श्री किषन सिंह नेगी जी श्री विनोद तिवारी जी शांतिकुंज हरिद्वार से श्री अबल सिंह रावत पूर्व प्रधान श्री उमेश सिंह रावत प्रधान श्री भरत सिंह चौहान प्रधान श्री इंजनियर गुलाब सिंह पवार जी श्री सुरबीर सिंह चौहान जी श्री यशपाल सिंह कांडियाल जी श्री कनक पाल रावत प्रधान श्री सोनपाल सिंह राणा प्रधान श्री भगवान सिंह राणा जी श्रीमती बसंती देवी अनीता देवी शीला देवी विशला देवी सोना देवी दुर्गा देवी संपदा देवी बिशन देवी अंजू देवी भोलाराम डिमरी ग्राम मिट्टी हुकम सिंह बिष्ट ग्राम बैगा श्री केशव सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल लमगांव श्री राजीव सेमवाल व्यापारी श्री विश्वेश्वर प्रसाद सेमवाल जाखणी श्री राकेश मिश्रावाण श्री भगवान सिंह राणा ग्राम कोरदी नाथी सिंह पवार ग्राम मोटना सुनीता देवी सुशीला देवी कविता देवी धर्म सिंह बिष्ट ग्राम बैगा भगवान सिंह खारोला भागचंद बिष्ट ग्राम रायका आदि तमाम लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और खासकर श्री नरेंद्र सिंह रावत ग्राम नोगर वालों ने अपने भाई स्वर्गीय श्रीराकेश रावत जी के सुपुत्र की शादी में नशा मुक्त करने की घोषणा की यहां पहली बार नोगर में नशा मुक्त शादी होगीओर उस लड़के को भी सब लोगों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है आज का कार्यक्रम सरकार को एक चेतावनी थी कि यदि सरकार ने समय रहते हुए इस उत्तराखंड को नशा मुक्त नहीं किया तो इसका खाम्यजा 2027 में आपको भोगना पड़ेगा सभी लोगों ने एक स्वर से राज्य आंदोलनकारी एवं संयोजक नशा मुक्त जनमोर्चा देवभूमी उतराखंड श्री देवी सिंह पंवार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनको विश्वास दिलाया कि हम सब लोग आपके साथ खड़े हैं निरंतर आप अपने कार्यक्रम को करते रहे यह सब लोगों ने भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button