उत्तराखंड

‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर आयोजित किया गया ‘भावपूर्ण श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम

देहरादून 31 अक्टूबर – संयुक्त नागरिक संगठन‌ देहरादून की ओर से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती – राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्र निर्माण में उनके उनके अतुलनीय योगदान के लिए याद किया गया। देहरादून के घंटाघर स्थित पटेल पार्क में आयोजित ब्रिगेडियर (अ०प्रा०) के०जी० बहल की अध्यक्षता में सम्पन्न ‘भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव सुशील कुमार त्यागी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (अ०प्रा०) के०जी० बहल, सचिव सुशील कुमार त्यागी एवं उनके के साथ कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पटेल पार्क में लगी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्री रघुनाथ सिंह नेगी को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ‘भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्रिगेडियर (अ०प्रा०) के०जी० बहल ने कहा कि भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता प्राप्त के बाद भारत की 562 विभिन्न रियासतों को भारत में विलय में अहम भूमिका निभाई। उनके इस योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से लौह पुरुष सरदार भगत सिंह जी की 150वीं जयंती के राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून की ओर से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता श्री रघुनाथ सिंह नेगी ने संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से सम्मान के लिए संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून एवं इसके सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं सामाजिक समस्यों को लेकर समय-समय पर किये जाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संयुक्त नागरिक संगठन एवं इससे जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठन जिस निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करते हैं वह प्रेरणादायक हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यावरण प्रेमी कल्याण सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी मोहन सिंह खत्री, श्री पदम सिंह थापा, नरेश चन्द्र कुलाश्री आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को आदर्श मानकर आदर्श समाज की कल्पना को साकार करने की राह में समाज में बढ़ती नशे की लत, सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों में गंदगी एवं अतिक्रमण की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, अन्य प्रतिभागी गणमान्य अतिथियों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कारगर प्रयास करने का प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील कुमार त्यागी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस में ‘भावपूर्ण श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया।
‘भावपूर्ण श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम में अवधेश शर्मा, श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, मुकेश नारायण शर्मा, डा० राकेश डंगवाल, नत्थी सिंह राणा, ठा० शेर सिंह, श्रीमती आशा लाल, सुशील भण्डारी, योगेश अग्रवाल, श्रीमती आशा नौटियाल आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों, समाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवी एवं भारी संख्या में अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button