संविधान दिवस पर प्रश्न मंच का आयोजन ।
भारत के संविधान दिवस पर नगर पालिका परिषद ने "प्रश्न मंच" का आयोजन कर स्कूली बच्चों को किया जागरूक।
नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी के अध्यक्ष द्वारा संविधान दिवस पर सर्व प्रथम संविधान प्रतिज्ञा पूरे स्टाफ ने प्रश्न मंच में भाग लेने वाले बच्चों के साथ ली ।
प्रश्न मंच में ई.ओ. शालिनी चित्राण द्वारा संविधान पर वृत चित्र दिखाया गया और वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी के माध्य से मूल्यांकन कर प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन किया गया । कु ईशिका बिष्ट , कु प्रियंका पंवार, कु पूजा चौहान, कु स्नेहा पंवार प्रथम, कु सीता, कु सुष्मिता द्वितीय, शिवम् सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाग लेने वाले छात्र छात्राएं पी.एम. श्री रा. की. ई.का. ,पी.एम. श्री रा. क. ई.का.और स्व. ज्ञानानंद भट्ट रा .उच्च मा. वि. ज्ञानसू के छात्र छात्रओ थीं । जिला मिशन प्रबन्धक शहरी विकास रजनीश अवस्थी ने मूल्यांकन में सहयोग किया। सृष्टि सामाजिक संस्थान के दिनेश भट्ट ने प्रश्नों के माध्य से संविधान के बारे में बच्चों का ज्ञान परखा हर सही प्रश्न पर उन्हें पारितोषित दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका भूपेंद्र सिंह चौहान ने बच्चों को संविधान का महत्व समझाते हुए संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आवाह्न किया। इस अवसर पर सभासद महावीर चौहान, संजय जगूड़ी , प्रियंका पंवार आदि मौजूद रहे।




