ब्लॉक नरेंद्रनगर (फ़कोट) में बीडीसी बैठक हुई संपन्न

नरेंद्रनगर में आयोजित बीडीसी बैठक कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा और मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में मानव–जीव संघर्ष अधिक है, वहां सोलर लाइट्स एवं ग्रास कटर उपलब्ध कराए जाएंगे। जनता को जागरूक किया जाए कि कूड़ा जगह–जगह न डालें, ताकि बंदरों को आकर्षण न मिले। “स्वयं भी जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें” — मंत्री ने अपील की। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय भ्रमण कर जन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान सीएमओ डॉ. श्याम ने गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं हेतु सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी। युवा कल्याण, वन विभाग तथा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के संजय गौरव ने मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट आदि योजनाओं से सदन को अवगत कराया।
बैठक में सदस्यों द्वारा प्रमुख मांगें, ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ी कटाई, खाड़ी चिकित्सालय की व्यवस्था सुधार, सौर लाइट व्यवस्था, सरकारी CHC में बंदरों के आतंक, पानी की व्यवस्था रही।
सीडीओ ने मनरेगा के माध्यम से झाड़ी कटान कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने उठाए गए सभी मुद्दों पर बिंदुवार जवाब प्रस्तुत किया।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गीता दवांण, कनिष्ठ उप प्रमुख दुर्गा रावत, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान, बीडीओ श्रुति वत्स सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनता उपस्थित रही।



