नशा मुक्त जनमोर्चा देवभूमि उत्तराखंड की बैठक आयोजित हुई

आज ग्राम पंचायत मिश्रण गांव ओण पट्ट में मेरे निवेदन पर नशा मुक्त जनमोर्चा देवभूमि उत्तराखंड की एक बैठक श्रीमती विनी देवी राकेश मिश्रावाण जी की अध्यक्षता में आहुत की गई जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि यदि आज के बाद किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में शराब परोसी गई तथा बेची गई तो उस परिवार को एवं उस व्यक्ति को 21000 हजार रूपये जुर्माना तथा सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा
यह निर्णय सर्व समिति से लिया गया है और नशा मुक्त जनमोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें श्रीमती कातकी देवी अध्यक्ष वीरपाल सिंह कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष दर्शन देवी श्री राकेश मिश्रावाण को सचिव नियुक्त किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के सदस्य बहन लक्ष्मी पवार श्री गोविंद सिंह मिश्रण श्री मदन सिंह पू्र्ब प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की सराहना नशा मुक्त जनमोर्चा के संयोजक देवी सिंह पवार रामदेव कालूडा राजपाल राणा भगवान सिंह खरोला आदि लोगों ने की है
यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा जय मां भारती



