तेज रफ्तार बाइक ने युवती को मारी टक्कर, महंत इन्द्रेश अस्पताल में भर्ती पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान में जुटी

देहरादून।शहर में तेज रफ्तार बाइकर्स का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंजारा वाला क्षेत्र में शनिवार को एक विकलांग युवती को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल युवती का महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है।घटना के समय युवती अपनी मां के साथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। अचानक तेज रफ्तार से आई बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती के हाथ की हड्डी चकनाचूर हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही युवती का फौजी भाई छुट्टी लेकर घर पहुंचा और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि आरोपी बाइकर्स की शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना बंजारा वाला चौक से बंगाली कोठी की ओर जाने वाली सड़क पर हुई थी।
युवती की मां ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित वीडियो या जानकारी हो तो वह पुलिस को उपलब्ध कराकर जांच में सहयोग करें।




