केदार सिंह
प्रतापनगर। विगत 12 वर्षाें से सडक निर्माण की बाट जाे रही ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर की सडक का निर्माण कार्य आखिरकार ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के प्रयासाें से शुरू हाे गया है दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक सडक का निर्माण कार्य पूरा हाेने की उम्मीद है बता दें कि प्रतापनगर बाजार से ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर के लिए जाने वाली एक किमी सडक का निर्माण कार्य विगत 12 वर्षाें से अधर मे लटका था जिसका निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए जनप्रतिनिधियाें द्वारा समय समय पर मांग की जा रही थी ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने बताया कि उक्त सडक ब्लाक मुख्यालय की व्यक्तिगत सडक हाेने के चलते यहां हर राेज आने जाने वाले जनप्रतिनिधियाें सहित आम लाेगाें काे भारी दिक्कताें का सामना करना पढता था उक्त समस्या काे देखते हुये सडक निर्माण कार्य मनरेगा एंव राज्य वित्त के तहत करने का फैसला किया गया प्रमुख रमाेला ने बताया कि मनरेगा के तहत सीसी सडक मार्ग की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया गया है जाे कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह मे पूरा हाे जायेगा उक्त सडक मार्ग का निर्माण कार्य करवाने काे लेकर क्षेञ पंचायत सदस्य आरती देवी , संगीता देवी , प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, गाेविंद रावत, ममता कलूडा, सूरज रमाेला , एस एस कलूडा आदि लाेगाें ने ब्लाक प्रमुख के प्रयासाें की सराहना की