उत्तराखंडराजनीति

शुक्री पहुंची कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा।

विधानसभा प्रतापनगर मे पूर्व विधायक बिक्रम नेगी के नेतृत्व मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर के कार्यकर्ताआें द्वारा हर घर कांग्रेस घर घर कांग्रेस की मिशन 2022 विजय संकल्प याञा बुधवार काे पट्टी आेण पट्टी के पनसूत हाेते हुये शुक्री गांव पहुंची शुक्री गांव मे ग्रामीणाें द्वारा विजय संकल्प याञा का भव्य स्वागत किया गया संकल्प याञा के दाैरान पूर्व विधायक बिक्रम नेगी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ग्रामीण युवाआें महिलाआें एंव बुजुर्गाें का आशीर्वाद प्राप्त करते हुये कहा कि वे अपनी विधानसभा के चहुंमुखी विकास के संकल्पित है उन्हाेने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि इन पांच वर्षाें मे विधानसभा क्षेञ की घाेर उपेक्षा हुयी है जबकि मेरे द्वारा अपने पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल मे पांच वर्षाें तक दिनरात एक करके प्रतापनगर काे आेबीसी क्षेञ घाेषित कराने ,पालीटेक्निक ,आईटीआई शिक्षण संस्थान खुलवाने , डाेबरा चांटी पुल निर्माण के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर विड निकालने सहित लंबे समय से अधूरे पडे विकास कार्याें काे पटरी पर लाने के कार्य किये है जिनका लाभ आज मेरी विधानसभा की देवतुल्य जनता काे मिल रहा है इस दाैरान पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की कार्यशैली पर भरोसा करते हुए शुक्री एंव पणसूत गांव के विजय कुडियाल, विनोद सेमवाल, वीरेंद्र कुडियाल, मिथुन कुडियाल, हिमांशु कुडियाल, सोहन लाल, आशीष कुडियाल, विजय राम सेमवाल, आत्माराम सेमवाल, सुधाकर कुडियाल, हिमांशु कुडियाल समेत दर्जन भर से अधिक लाेगाें ने भाजपा छाेड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुये कांग्रेस काे विजयी बनाने का संकल्प लिया।


पूर्व विधायक नेगी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेश कुडियाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव सिंह पोखरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस सुशीला भट्ट, वरिष्ठ नेता बर्फ चन्द रमोला, पूर्व प्रधान आंनद मोहन कुडियाल, दिनेश प्रसाद सेमवाल, सुमन देव सेमवाल, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, महिताब थलवाल, महेंद्र बगियाल, प्रवीण पंवार, सुनील थलवाल, हरीश थलवाल,राजेंद्र चन्द रमोला, प्रमोद मिशरवान्न,परिपूर्णा नन्द कुडियाल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button