उत्तराखंडराजनीति

सरकारी नौकरी छोड़ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं डा0 नेगी। भाजपा को बताया जन-जन की पार्टी।

केदार सिंह

प्रतापनगर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता एंव जिला मंञी डाॅ0 भान सिह नेगी ने कहा कि भाजपा इस समय प्रदेश मे पिछली विधानसभा चुनाव से अधिक सीटें जीतकर इतिहास दाेहरायेगी यहां लंबगांव मे पञकाराें से बातचीत मे श्री नेगी ने कहा कि भाजपा संगठनात्तमक पृष्टभूमि की पार्टी है आैर भाजपा आज देश के हर एक नागरिक के सामाजिक ,आर्थिक एंव नैतिक विकास के संकल्पित है समाज सेवा का संकल्प करके अपनी सरकारी नाैकरी त्यागपञ देकर एंव लंबे समय तक आरएसएस संगठन मे अपनी विभिन्न्न जिम्मेदारियाें का निर्वहन करते हुये वर्तमान मे जिला संगठन मंञी के पद का उत्तरदायित्व निभा रहे डाॅ0 नेगी ने कहा कि वे अपने क्षेञ के विकास एंव समाज सेवा के लिए अपनी सरकारी नाैकरी से त्यागपञ देकर सडक पर उतरे हैं आैर विधानसभा चुनाव के हेतु टिकट के लिए प्रबल दावेदारी कर रहे है बहरहाल विधानसभा प्रतापनगर मे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के चयन काे लेकर पार्टी संगठन मे अभी रायशुमारी चल रही है आैर पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसकाे लेकर एकजुटता से कार्य किया जायेगा डा0 श्री नेगी ने कहा कि यदि पार्टी ने उन पर भराेसा करते हुये उन्हे चुनाव मैदान मे उतारा ताे चुनाव मैदान मे उतरेंगे आैर निश्चित ही जीतकर आयेंगे आैर प्रतापनगर विधानसभा क्षेञ के विकास के लिए दृड संकल्पित रहेंगे वार्ता के दाैरान श्री नेगी के साथ रणवीर रावत, अर्जुन सिह, दिनेश सिह ,आनंद सिह आदि माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button