अपराधउत्तराखंड

बिना टैग के बांट रहे घटिया चावल

जनपद के यमुनाघाटी में खाद्यान्न विभाग द्वारा बिना टैग लगे चावल के बोरो में घटिया चावल परोसने का एक बड़ा खेल खेला जा रहा है। राईस मील के टैग लगे बोरो में चावल साफ व खाने लायक है जबकि बिना टैग वाले बोरो में चावल घटिया किस्म व पॉलिस चढ़ा हुआ साफ नजर आ रहा है। वही दूसरी ओर बिना टैग लगे चावल के बोरे (कट्टे) कहा से आये इसका संतोषजनक जबाब विभाग के पास भी नही है जबकि सरकारी गोदाम में आने वाले चावल के बोरो पर राइस मील का विधिनुसार टैग लगा हुआ होना चाहिए। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी उत्तरकाशी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

मालूम हो कि यमुनाघाटी में काफी लंबे समय से उत्तराखंड सरकार लिखे बोरो पर घटिया व गुणवत्ताविहीन चावल गरीब व आम उपभोक्ताओं को परोसा जा रहा है। जिसका जीता जगता उदाहरण 23 मार्च को ट्रकों में खराब चावल की बड़ी खेप प्रशासन ने रंगे हाथों पकड़ी थी। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि चार भारी वाहनों के अतिरिक्त गोदाम व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में घटिया व खराब चावल वितरण के लिए पहुँचा हुआ है, चावल के कट्टो में बिना टैग के बोरे (कट्टे) अधिकत्तर नजर आ रहे है। ।
मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को भेजे पत्र में गोदामों व डीलरों के पास पड़ा घटिया राशन को रोकने व वितरण न करने की मांग की गई है।

 

दरसअल सरकारी गोदाम में आने वाले चावल के बोरो पर राइज मील का विधिनुसार टैग लगा हुआ होना चाहिए। लेकिन यमुनाघाटी में आये चार भारी वाहनों के अतिरिक्त गोदाम व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में पहुँचे चावल के कट्टो में बिना टैग के बोरे अधिकत्तर नजर आ जा रहे है। उपजिलाधिकारी शालनी नेगी ने कहा कि उक्त राशन को लेकर दिया गया ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री जी तक भेजा जा रहा है, जल्द ही इसमें कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ज्ञापन में संयोजक सुनील थपलियाल, मोहित अग्रवाल, रजत अधिकारी, द्वारिका सेमवाल, उपेंद्र असवाल, गिरीश चौहान, महिताब धनाई, दीनानाथ, सुरेश सैनी, डॉ शैलेन्द्र रावत, राजेन्द्र सिंह, अंकित अग्रवाल, डॉ शैलेन्द्र रतूड़ी, एडवोकेट विनोद विष्ट, आशीष पंवार, जय सिंह पंवार सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button