भाजपा से हटाऐ गऐ हरक सिंह रावत कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहें हैं, लेकिन अंदर बैठे हुए हरिश रावत बिना माफी मांगे हरक के लिय दरवाजा खोलने को तैयार नहीं हैं अब हरक सिंह ने बोला कि हरदा बड़े भाई हैं उनसें सौ बार भी माफी मांग लूंगा। हरक के इस बयान के बाद हरदा कुछ पसीजे हैं वह अपने साथिओं के साथ विचार करने के बाद ही कुंडी खोलेंगे। इस बीन कांग्रेस आलाकमान ने भी साफ कर दिया है कि कांग्रेस में हरक सिंह रावत को बिना शर्त पार्टी में लिया जा सकता है।
दो दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में हरक और हरदा केंद्र में है। हरदा अपनी पुरानी टीस नहीं भूल पा रहें हैं जब हरक ने उनकी सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी। हरक के लिय हरदा की इसी टीस की कुंडी खोलना भारी पड़ रहा है हालांकी हरक ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी से उनकी बात हुई है और वे मेरे बड़े भाई हैं, मुझे 100 बार भी माफी मांगनी पड़े कोई हर्ज नहीं है।
बतादें कि हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी को लेकर उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस के मुख्य लीडर हरीश रावत ने कल कहा था कि वे अपनी गलती स्वीकार करेंगे तो पार्टी आलाकमान विचार कर उन्हें पार्टी में लाती है, तो यह आलाकमान ही तय करेगा। अब हरक सिंह रावत के माफी मांगने की बात कह कर उनके कांग्रेस में जाने की औपचारिकता पूरी हो गई है।
हरक सिंह रावत उत्तराखंड की राजनीति में अहम किरदार निभाते हैं भाजपा से जन राजनीति की शुरूआत करने वाले हरक सिंह यूपी में कल्याण सिंह की सरकार में भी मंत्री रहें हैं बाद में बसपा, कांग्रेस और फिर भाजपा में पाला बदल से वह सीएम की कुर्सी तक पहुंचने में नाकाम रहे हालांकी 90 के बाद से वह लगातार अलग अलग क्षेत्रों से विधायक रहें हैं। नेता प्रतिपक्ष और कई बार मंत्री भी रहे।