देहरादून। डोईवाला से भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को जीत दिलाने के लिए सहकार भारती ने संकल्प लिया है। कहा की गैरोला सहकारिता आंदोलन के सहभागी हैं उनकी जीत से सहकारिता आंदोलन न केवल मजबूत होगा बल्कि और अधिक व्यापक भी होगा।
गुरूवार को सहकार भारती के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा प्रत्याशी गैरोला के आवास पर उनसे मुलाकात की। सहकार भारती के सदस्यों ने कहा कि गैरोला ने उत्तराखंड सहकारी संघ के अध्यक्ष रहते हुए सहकारिता के विकास के लिए जो काम किये हैं वह उनकी दूर द्रष्टि को व्यक्त करता है।
गुरूवार को सहकार भारती उत्तराखंड महानगर देहरादून के अध्यक्ष मणिराम नौटियाल, उपाध्यक्ष डा० हरीश रावत, संगठन प्रमुख डा०राकेश डंगवाल, महामंत्री नरेश चन्द्र कुलाश्री एवं सह प्रचार प्रमुख विवेकानंद एवं अन्य सदस्यों के एक शिष्ट मंडल ने डोईवाला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्री बृजभूषण गैरोला से आज के चुनावी सफरनामे पर निकलने से पूर्व उनके आवास पर भेंट कर उन्हें सहकार भारती की ओर से पूर्ण एवं ब्यापक समर्थन देते हुए डोईवाला विधानसभा में भाजपा के जीत की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।