हरिद्वार। जब पूरी दुनिया में विश्व महिला दिवस मनाने की तैयारियां चल रहीं हैं तब धर्मनगरी हरिद्वार में नाबालिग से हैवानियत करने की खबर सामने आई है। वहां हाई स्कूल की एक छात्रा के साथ 4 युवकों ने गेंगरेप किया है, चारों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।
उत्तराखंड में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दिल दहला देने वाली खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां जिले के ज्वालापुर क्षेत्र से लापता हुई किशोरी के साथ मेरठ में गैंगरेप की खबर आई है। बताया जा रहा है कि छात्रा को बहला फुसला कर काम का लालच देकर युवक अपने साथ ले गए ।
जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया, मामले का पता तब चला जब किशोरी किसी तरह वहां से निकली। पीड़ित के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ज्वालापुर क्षेत्र से मां की डांट से नाराज होकर 10वीं की छात्रा बिना बताए घर से चली गई थी। लेकिन सहारनपुर से मेरठ जाने के दौरान वह आरोपितों के जाल में फंस गई। पेशे से गन्ना छीलने वाले दिहाड़ी मजदूर मेरठ में कार्य के लिए जा रहे थे, उन्हें ही किशोरी बस में मिली थी।
किशोरी को अकेली पाकर वह उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे, जहां तीनों के अलावा उनके ठेकेदार ने भी दुष्कर्म किया था। वहीं इधर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन छात्रा का पता नहीं चल सका था। करीब 20 दिन बाद लापता छात्रा नाटकीय घटनाक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैंड पर अपने एक रिश्तेदार को मिली थी।